पुलिस अधीक्षक रामगढ़, डॉ बिमल कुमार के निर्देशानुसार अगामी निर्वाचन चुनाव 2024 के मद्देनजर रामगढ़ जिला में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार चलाए जा रहे सत्त अभियान के तहत् आज दिनांक 31. 03.2024 को रामगढ़ जिले के विभिन्न थाना/ओ०पी० क्षेत्र अन्तर्गत टीम गठित कर आज अवैध शराब एंव नशीले पदार्थों के विरूद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें क्रमशः गोला थाना अंतर्गत करीब 200 किलो जावा महुआ, बासल थाना अंतर्गत करीब 200 किलो जावा महुआ, कुज्जु ओ०पी० अंतर्गत करीब 400 किलो जावा महुआ, भदानीनगर ओ०पी० अंतर्गत करीब 40 किलो जावा महुआ,

बरकाकाना ओ०पी० अंतर्गत करीब 40 किलो जावा महुआ एवं अवैध शराब के निर्माण हेतु संचालित विभिन्न भट्टियों को विनष्ट किया गया।
Leave a comment