रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के स्वतंत्र व निष्पक्ष तथा निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत मतदाताओं का अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार के द्वारा स्वीप अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को टाउन हॉल रामगढ़ में मतदाता जागरूकता को लेकर मतदाता जागरूकता शपथ, वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड, रंगोली सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।**कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ के साथ-साथ जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, कर्मियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित अन्य लोगों ने मतदाता जागरूकता शपथ के तहत लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।**मतदाता जागरूकता शपथ के उपरांत उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त करने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप उनके फोन में डाउनलोड कराया गया वहीं उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप के फायदों की भी सभी को जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने वोटर हेल्पलाइन डाउनलोड करते हुए अपने हाथों को हवा में लहरा कर आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान मताधिकार का प्रयोग करने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता को लेकर बनाई गई रंगोली का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी सेविकाओं की सराहना की।
Leave a comment