
अंबा प्रसाद को सभी गांव में मिल रहा है भरपूर समर्थन

इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ बड़कागांव प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। इसके साथ ही लोगों से इंडिया गठबंधन के पक्ष में समर्थन मांगा। और बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र में नए दृष्टिकोण के साथ विकास की गति को निरंतर जारी रखने और उसमें तीव्रता लाने की बात कही। उन्होंने सरकार की चल रही योजनाओं को जारी रखने और जन-जन तक उसका लाभ पहुंचाने के लिए सभी से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र में आपसी सौहार्द और प्रेम की मिसाल को जारी रखते हुए इंडी गठबंधन के पक्ष में सभी से समर्थन की अपील की।

इस दौरान वे अपने समर्थकों के साथ कई गांवों का दौरा किया। जिसमें समाचार लिखे जाने तक चंदौल, पुंदौल, मरदूसोती, महुंगाई खुर्द, महुंगाई कला, सुकुलखपिया, अंबाजीत, बादम, बाबूपारा, गोंदलपुरा तक जनसंपर्क अभियान संपन्न हो चुका था तथा नापोखुर्द, नापो कला,डोकाटांड़, खरांटी, गोसाई बलिया, चोपदार बलिया, नया टांड़ विश्रामपुर समेत विभिन्न गांव टोला मे भी अंबा प्रसाद के समर्थक जनसंपर्क अभियान की तैयारी में जुटे हुए थे।

Leave a comment