कटकमसांडी (हजारीबाग) प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीससूत्री की पहली बैठक में विभिन्न विभाग से आए अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने अपने अपने विभाग के योजनाओ की जानकारियां प्रस्तुत की। बैठक की अध्यक्षता बीससूत्री अध्यक्ष सरयू यादव ने किया। जबकि संचालन जेएसएस विपुल कुमार ने किया। बैठक में सर्वप्रथम बीडीओ वेदवंती कुमारी ने उपस्थित सदस्यों व प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त की। तत्पश्चात विभिन्न विभागों मे हो रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने बैठक मे अनुपस्थित प्रतिनिधियों को शो कॉज करने की बात कही। बीससूत्री अध्यक्ष ने विभिन्न विभागो से जुड़े अधिकारियों को व्यवस्थित रूप से योजनाओं को निष्पादन करने की हिदायत दी। मौके पर सीओ अनिल कुमार, सीडीपीओ अर्चना एक्का, प्रभारी चिकित्सक डॉ. भूषण राणा, बीईईओ नागदेव यादव, टीवीओ मजहरूल हक, बीसीओ सह एमओ शौकत सरवर, बीएओ अनिराम महतो, बीपीओ अफरोज अख्तर, प्रखंड समन्वयक मोना आलम, बीटीएम अनिकेत टुडुवार, बीडब्ल्यूओ रामचंद्र यादव, बीससूत्री अध्यक्ष सरयु यादव, राजा मोहम्मद, बाबर अंसारी, नईम राही, उपाध्यक्ष नरसिंह प्रजापति, रामानुज सिंह, शंभु यादव, बिट्टु कुमार, कुवांरी बखला, मोनिका सोरेन, मनरेगा जेई सुमन कुमार सहित बिट्टु कुमार, दीपक रविदास, मुमताज शाह आलम, अजय कुमार, गजाधर साहू, उर्दू अनुवादक शौकत अली आदि प्रखंडकर्मी उपस्थित थे।
Leave a comment