
बिना वैध कागजात के चल रहे सैकड़ों टोटो,ऑटो रिक्शा को किया गया जब्त

बिना हेलमेट के चल रहे दुपहिया वाहन सवारो से वसूला गया जुर्माना
शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु चला अभियान,आगे भी जारी रहेगा
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर हजारीबाग जिला में व्यापक वाहनों का जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला मे ऑटो,टोटो और दुपहिया वाहनों का सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। शहर के विभिन्न हिस्सों में चले जांच अभियान में सैकड़ो टोटो चालको के वाहन को जब्त कर उनसे वाहनों के दस्तावेज की मांग की गई।इस अभियान मे जिला परिवहन पदाधिकारी,यातायात पुलिस तथा सडक सुरक्षा टीम शामिल रही। जांच के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में बेहिसाब यत्र तत्र टोटो,ऑटो के परिचालन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है,जिसके कारण सुगम यातायात में व्यवधान हो जाता है। इस कारण आज वाहनों की सघन जांच की जा रही है, कई बिन हेलमेट वाले वाहनों से चालान भी काटे गए है तथा बिना कागजात वाले वाहनों को जब्त किया गया है।
Leave a comment