Hazaribagh

एजीयू एस्पायर अवार्ड में आईसेक्ट विश्वविद्यालय का शानदार प्रदर्शन

Share
Share
Khabar365news

11 अवार्ड किया अपने नाम

हजारीबाग। आईसेक्ट ग्रूप ऑफ युनिवर्सिटीज की ओर से भोपाल के होटल ताज में आयोजित एजीयू एस्पायर अवार्ड-2024 में आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग का शानदार प्रदर्शन रहा। जहां विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग ने एजीयू डिपार्टमेंटल ब्रिलियेंस अवार्ड पर कब्ज़ा जमाया, वहीं शाइनिंग स्टार्स पीआर एक्सीलेंस अवार्ड आईसेक्ट विश्वविद्यालय के पीआरओ मो. शमीम अहमद ने अपने नाम किया। युनिवर्सिटी रिकमेंडेड अवार्ड्स की फेहरिस्त में डिपार्टमेंट एक्सिलेंस अवार्ड विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग को प्राप्त हुआ। डॉ एसआर रथ की अगुवाई में रितेश कुमार, राजेश रंजन और अजय वर्णवाल ने एजीयू के चेयरमैन व विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे के हाथों यह अवार्ड ग्रहण किया। फैकल्टी अपस्किलिंग अवार्ड वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार, बेस्ट एजुकेटर अवार्ड कृषि विभाग के एचओडी डॉ सत्य प्रकाश, आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन्स टू रिसर्च अवार्ड विज्ञान विभाग की एचओडी सबीता कुमारी, एडमिनिस्ट्रेटिव लीडरशिप एक्सिलेंस अवार्ड सहायक कुलसचिव अमित कुमार, गाइडिंग स्टार अवार्ड इन एडमिशन काउंसलिंग सहायक कुलसचिव चांदनी कुमारी, इमर्जिंग एजुकेटर अवार्ड सहायक प्राध्यापक डॉ आलोक राय, लैब टेक्नीशियन डिस्टिंक्शन अवार्ड राजेश कुमार व टेली परफार्मेंस अवार्ड मीना कुमारी ने अपने नाम किया। इस अवार्ड सेरेमनी में आईसेक्ट विश्वविद्यालय के परफार्मेंस पर खुशी जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि पहली बार एजीयू की ओर से आयोजित इस अवार्ड सेरेमनी में आईसेक्ट विश्वविद्यालय ने जो प्रदर्शन किया है, वह सुकून देने लायक है। उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंटल, एडमिनिस्ट्रेटिव लीडरशिप, लैब टेक्नीशियन, फैकल्टी अपस्किलिंग, पीआर एक्सीलेंस, काउंसलिंग व टेली परफार्मेंस जैसे क्षेत्रों में अवार्ड पाना यह साबित करता है कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय लगातार अपने आपको अपग्रेड किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आईसेक्ट विश्वविद्यालय अपने प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर होगा। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने सभी अवार्ड विजेताओं को बधाई दी और कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय अपने सीमित संसाधनों में विकास की एक नई लकीर खींची है। गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तो हमारी पहचान बन ही चुकी है। साथ ही योग्य प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं की मदद से विद्यार्थियों के समावेशी विकास के लिए भी विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड सेरेमनी से प्राध्यापक-प्रध्यापिकाओं व कर्मियों में न केवल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव आएगा बल्कि बेहतर कार्य करने को लेकर प्रोत्साहन भी मिलेगा। बताते चलें कि इस अवार्ड सेरेमनी में आईसेक्ट ग्रुप ऑफ युनिवर्सिटीज के सभी 6 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया था। इस खास मौके पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय की एनएसएस समन्वयक डॉ रोजिकांत व डॉ प्रीति व्यास ने लगभग आधे घंटे की एंकरिंग की, जिसकी कुलाधिपति संतोष चौबे समेत सभी ने जमकर सराहना की। वहीं परफार्मिंग आर्ट्स की सहायक प्राध्यापिका कुमारी सीमा के गायन ने वहां मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया जबकि उनके मनमोहक नृत्य पर लोगों के पांव खुद-ब-खुद थिरकने लगे। कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कुलाधिपति संतोष चौबे को उनके जन्मदिन पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी। वहीं कुलाधिपति ने आईसेक्ट विश्वविद्यालय के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी और कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय ने जो एंकरिंग, नृत्य, गायन व अन्य परफार्मेंस पेश किया वह काबिले तारीफ है।

एजीयू अवार्ड सेरेमनी में आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से ये रहे शामिल
भोपाल के होटल ताज में आयोजित एजीयू अवार्ड सेरेमनी में आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक व कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद के अलावा डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार, डीआर विजय कुमार, सहायक कुलसचिव ललित मालवीय, सहायक कुलसचिव चांदनी कुमारी, सहायक कुलसचिव अमित कुमार, सहायक कुलसचिव राजीव रंजन, पीआरओ मो शमीम अहमद, एनएसएस समन्वयक डॉ रोजीकांत, प्राध्यापक डॉ अरविंद कुमार, सीएस एंड आईटी डीन डीन उदय रंजन, एनएसएस अधिकारी डॉ प्रीति व्यास, डॉ सत्य प्रकाश, सबीता कुमारी, डॉ आलोक राय, रविकांत, रितेश कुमार, कुमारी सीमा, अजय वर्णवाल, सबा प्रवीण, कोमल पल्लवी भेंगरा, यशवंत कुमार, पंकज प्रज्ञा, मुकेश कुमार साव, राजेश रंजन, राहुल राजवार, ओमप्रकाश दास, दीपेंद्र कुमार, सन्नी कुमार पाण्डेय, लक्ष्मी तिग्गा, रोहित कुमार, सुशांत कुमार, मीना कुमारी, राजेश कुमार, चंदन कुमार, अनिल राणा, राज शर्मा, धीरज कुमार, हर्ष कुमार, नेहा कुमारी, स्मिता डुंगडुंग सहित अन्य के नाम शामिल हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
Hazaribagh

नव झारखंड फाउंडेशन के तत्वधान में खिलड़ियों को सम्मान समारोह आयोजित

Khabar365newsनव झारखंड फाउंडेशन के तत्वधान में खिलड़ियों को सम्मान समारोह आयोजित धारा...

Hazaribagh

हजारीबाग में वज्रपात का कहर, धनरोपनी कर रही महिला की मौत, सांसद ने जताया शोक

Khabar365news कटकमदाग मानसून के इस मौसम में आकाशीय बिजली का कहर थमने...

Hazaribagh

स्वास्थ्य के क्षेत्र में जयंत सिन्हा की एक और बड़ी सौगात; डेमोटांड में सिन्हा हेल्थ इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन हुआ संपन्न

Khabar365newsझारखण्ड वासियों को देंगे विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ: जयंत सिन्हा हजारीबाग...

HazaribaghInspirationJharkhand

विश्व शतरंज दिवस के अवसर पर जी एम कॉलेज इचाक में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन।

Khabar365newsहजारीबाग । विश्व शतरंज दिवस के शुभ अवसर पर जी.एम. इंटर महाविद्यालय,इचाक...