जमशेदपुर : जमशेदपुर के डीसी कर्ण सत्यार्थी ने धालभूमगढ़ प्रखंड के रावताड़ा पंचायत अंतर्गत बाबईदा गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव में बुनियादी सेवाओं की स्थिति, सरकारी योजनाओं की पहुंच एवं क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। खड़िया जनजाति बहुल इस गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को समझा।
इस दौरान डीसी ने प्राथमिक विद्यालय बाबईदा का निरीक्षण किया और कक्षा संचालन, नामांकन, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन वितरण तथा शिक्षण सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई की स्थिति जानी। नवनिर्मित विद्यालय भवन में विद्युत कनेक्शन लंबित पाये जाने पर दो दिनों के भीतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया। साथ ही परिसर की साफ-सफाई एवं शौचालय की नियमित उपयोगिता सुनिश्चित करने का भी निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया।
बाबईदा में आंगनबाड़ी केंद्र अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है। निरीक्षण के दौरान डीसी ने बच्चों को दी जा रही पोषणयुक्त आहार, टीकाकरण स्थिति तथा शिक्षा पूर्व गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने सीओ धालभूमगढ़ को निर्देश दिया कि स्थायी भवन निर्माण को लेकर उपयुक्त भूमि की शीघ्र पहचान कर रिपोर्ट समर्पित करें ताकि भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके। साथ ही पोषण ट्रैकिंग, बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं सहायिका/सेविका के कार्यों की भी समीक्षा की।
डीसी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया और दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा कर्मी की उपस्थिति, स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था, रजिस्टर संधारण एवं लाभुकों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि आवश्यक दवाओं का स्टॉक नियमित रूप से अपडेट रहे और स्वास्थ्य सेवाओं में कोई बाधा न आए।
इस दौरान डीसी ने ग्रामीणों से सराकर की योजनाओं के लाभ से जुड़ी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना व अन्य पेंशन योजनाओं के लाभुक, पेयजल, सड़क, पशुपालन, कृषि, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की । ग्रामीणों द्वारा बताई गई व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं पर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करें, ताकि अंतिम पंक्ति तक खड़ा व्यक्ति भी लाभान्वित हो सके। मौके पर एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र, बीडीओ बबली कुमारी, सीओ समीर कच्छप, एमओआईसी समेत अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a comment