
हजारीबाग: झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्प्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जेएमएम के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार वेदिया को 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह कार्यक्रम जिला जेएमएम कार्यालय, हजारीबाग में आयोजित हुआ।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झारोटेफ के जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि यह ज्ञापन प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सौंपा गया है, जिसमें हजारों कर्मचारियों के हस्ताक्षर शामिल हैं।
ज्ञापन में प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
शिक्षकों को एमएसीपी (MACP) का लाभ
राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष की जाए
केंद्रीय कर्मियों की तर्ज पर शिशु शिक्षण भत्ता मिले
इनके अतिरिक्त अन्य आठ मांगों को लेकर भी ज्ञापन में जोर दिया गया है।
झारोटेफ ने पांच चरणों में आंदोलन की रणनीति बनाई है:
- पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान
- दूसरे चरण में प्रखंड मुख्यालयों में ध्यानाकर्षण रैली
- तीसरे चरण में जनसमर्थन रैली
- चौथे एवं पाँचवें चरण की योजना जल्द घोषित की जाएगी
इस अवसर पर श्री संजीव वेदिया ने कहा कि “कर्मचारियों की मांगें पूरी तरह जायज़ हैं। हम अपनी सरकार से इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का पूरा प्रयास करेंगे।”
कार्यक्रम में जेएमएम के जिला सचिव नीलकंठ महतो, केंद्रीय सदस्य सह युवा मोर्चा सचिव सुनील शर्मा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो. सरफ़राज़ अहमद, इचाक प्रखंड अध्यक्ष राजेश मेहता सहित कई जनप्रतिनिधि और कर्मचारी संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
मौके पर उपस्थित प्रमुख लोग:
रामबिलास पासवान (प्रांतीय मीडिया प्रभारी), किशोरी महतो (जिला सचिव), उत्तम सिंह (उपाध्यक्ष), अख्तरी खातून (महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष), मधुसूदन कुमार सिंह (मीडिया प्रभारी), डॉ. राजू प्रजापति, प्रीति मिश्रा, ज्योत्सना रंजन, नीलू कुमारी, अनिल कुमार, योगेंद्र प्रसाद, सुरेश महथा, रमेश सिन्हा, बीरेंद्र मेहता, मृत्युंजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हुए।
Leave a comment