जेगोविंदपुर जंगलपुर प्रीमियर लीग का हुआ समापन आज जंगलपुर कर्बलाडीह मैदान में समापन मैच खेला गया जिसमें कर्बलाडी उप रणारप रहा वही इसी टूर्नामेंट में इस्लामपुर जंगलपुर की टीम ने फाइनल में अपने कब्जा जमाया वही फाइनल टीम को 50,000 हजार का प्रोत्साहन राशि देकर और एक कप देकर उनके समानित किया वही ऊप रणरप टीम को 40000 हजार का प्रोत्साहन राशि देकर और एक कब देकर उनके भी समानीत किया वही फाइनल विजेता टीम और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को कब देकर सम्मानित किया वही सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों टीमों को 10 , 10 हजार का प्रोत्साहन को भी राशि देकर उन्हें भी सम्मानित किया
इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जेएमएम के वरिष्ठ नेता मनु आलम उपस्थित रहे साथी जंगलपुर मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी मुकीम अंसारी भी मौजूद रहे अताउल अंसारी इमरान अंसारी दिल मोहम्मद अंसारी मोइन अंसारी ममताज अंसारी सनावल अंसारी पंचायत समिति आफताब आलम पंचायत समिति प्रतिनिधि तासीर अंसारी भी शामिल रहे पूर्व जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष गोबीदपुर तस्लीम अंसारी जंगलपुर के 15 वार्ड सदस्य मौजूद रहे और साथ ही साथ भारी संख्या में दर्शक और गणमान्य लोग देखने को मिले और शांतिपूर्ण ढंग से खेल का समापन किया गया वही माेकिम अंसारी ने कहा कि जेपीएल टूर्नामेंट यह पहली बार नहीं खेला गया यह प्रत्येक साल खेला जाता है और हम खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में हर संभव सहयोग करेंगे और आगे क्या कहा मोकिम अंसारी ने आइए देखते हैं विशेष रिपोर्ट में ताहिर अंसारी के साथ खबर 365 इंडिया
Leave a comment