रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रिवर साईड आफिसर कॉलोनी स्थित कुलजीत सिंह मल्होत्रा पिता राजू मल्होत्रा ने आज ड्रीम 11 में 1 करोड़ 33 लाख जीतकर भुरकुंडा कोयलांचल का नाम रोशन किया है। बता दें की कुलजीत सिंह ने ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर रातोंरात करोड़पति बन गया, खुद विश्वास नहीं हो पाया कुलजीत सिंह को इन्होंने ड्रीम इलेवन पर 1 करोड़ 33 लाख रुपए जीत चूका है जिससे खुशी का ठिकाना तक नहीं। कलकत्ता नाइट राइडर्स और बैंगलोर टीम के बीच कुलजीत सिंह ने टीम बनाकर ड्रीम इलेवन का प्रथम पुरस्कार का खिताब जीता है।ड्रीम इलेवन पर जीत की खबर के बाद परिवार सहित कोयलांचल में खुशी और चर्चा का विषय है।आपको बता दें कि भुरकुंडा प्राइवेट कंपनी संगीता सेल्स साइडिंग में काम करता है। और जुबिली कालेज से ग्रेजुएशन का पढ़ाई करता है। दोस्तों के कहने पर इन्होंने पहली बार ड्रीम इलेवन में टीम बनाना चालू किया था और इतनी बड़ी कामयाबी लक साथ दिया, इन्होंने कुल छह टीमें बनाई थी जिसमें अंतिम छठी टीम में कामयाबी दिलाने का कार्य किया है। जीत के खुशी में कंपनी और कालेज के दोस्तों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है।
Leave a comment