रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो चीफ रामगढ़
रामगढ़ जिले के पतरातु बलकूदरा खदान स्थित स्थानीय विस्थापित मोर्चा के द्वारा आज 500 की संख्या मे विरोध जूलूस निकाला गया जो बलकूदरा कुरसे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों का विशाल जुलूस बलकूदरा खुली खदान स्थित पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसका अध्यक्षता कुलदीप यादव एवं संचालन अनीता देवी ने किया।
इस बीच सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा सीसीएल प्रबंधक व रेड्डी कंपनी 1/01/2023 तक हम ग्रामीण स्थानीय विस्थापित मोर्चा के 6 सुत्रीय मांगों को पूरा करें अगर ग्रामीणों का 6 सूत्रीय मांग पूरी नहीं हुई तो 7 जनवरी को हम ग्रामीण स्थानीय विस्थापित मोर्चा के बैनर तले बलकूदरा खुली खदान को पारंपरिक हथियार के साथ पूरी तरह बंद कर देंगे।

वहीं मौके पर बलकूदरा खदान में कार्यरत सिनियर मैनेजर अभिनाश चंद्रा। अनुज कुमार सिंह। प्रकाश वर्मा और स्थानीय विस्थापित मोर्चा के बीच मौखिक रूप से वार्ता हुई जिसमें स्थानीय विस्थापित मोर्चा ने एक स्वर में कहा आज हम लोग अपने मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रबंधक को अल्टीमेटम देने आएं हमारे आवाज हमारे मांगों को सीसीएल के उच्च अधिकारी जीएम और पीओ तक पहुंचा दें अगर 1 जनवरी तक मांग पूरी नहीं की गई तो 7 जनवरी को हम ग्रामीण पूरी तरह बलकूदरा खुली खदान को ठप कर देंगे।
देवनाथ यादव ।विजय उरांव,सदाम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी,मोहित यादव, तौफीक अंसारी,संदीप कुमार ,अमित कुमार अमर कुमार बिष्णु मुंडा,दीपक प्रजापति ,रोशन कुमार,लीला देवी,गुलब्सा परबीन ,इस्मत जहा ,रुकसाना खातून,सीमा देवी,झनों देवी।अजीमा खातुन।आशिया खातून इत्यादि

Leave a comment