हजारीबाग।
बिजली उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 21 सितम्बर 2025 (रविवार) को सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा। इस दौरान नग्न तार को बदलकर एल.टी. केबल बिछाने का कार्य मिशन पीएसएस से निकलने वाले Columbus 11 के.वी. फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में किया जाएगा।
कार्य के चलते निम्नलिखित इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी—
- पंचमुखी हनुमान मंदिर
- मनोज यादव रोड (500 KVA डीटीआर)
- न्यू बस स्टैंड
- बुधवा महादेव (200 KVA डीटीआर)
- पगोडा चौक
- कानी बाजार (एलोरा स्कूल के पास)
बिजली विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील की है ताकि कार्य सुचारू रूप से पूर्ण किया जा सके और उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति मिल सके।
Leave a comment