गिरिडीह बिरनी प्रखंड के विशनपुर में आयोजित मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह सप्त दिवसीय शत चंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ 401 महिलाएं एवं बालिकाओं ने कलश लिए विशुनपुर मंदिर से डुमरूवा , तुलाडीह ,बलीडीह होते हुए इरगा नदी पहुंची इस अवसर पर तुलाडीह में कड़ी धूप को देखते हुए माहुरी वैश्य मंडल भरकट्टा के द्वारा कलश यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को शरबत एवं ठंडा जल पिलाया गया इरगा नदी पहुंचने के बाद यज्ञाचार्य पंडित डॉक्टर विनोद उपाध्याय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया गया। गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान जय श्री राम, जय बजरंगबली,जय मां दुर्गा हर हर महादेव आदि के उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। यह यज्ञ सात दिनों तक चलेगा प्रत्येक दिन शाम को प्रवचन के साथ ही राशलीला का आयोजन होगा तत्पश्चात 19 मार्च 2023 को भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें निशा उपाध्यक्ष की टीम उपस्थित रहेगी इस महायज्ञ की कथावाचिका हैं कुमकुम पांडेय, कथावाचक पंडित डॉक्टर विनोद उपाध्याय 20 मार्च को भव्य भंडारा के साथ इस महायज्ञ का समापन किया जाएगा इस कलश यात्रा में पूर्व विधायक नागेंद्र महतो,जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव,प्रमुख रामू बैठा, कांग्रेस नेता वासुदेव वर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद कुशवाहा, महेंद्र यादव ,राजकुमार नारायण सिंह , स्थानीय मुखिया सत्येंद्र राउत, इतवारी वर्मा, रामकिशन वर्मा, अक्षय शाक्य, शंकर यादव, अरुण वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, इंद्रदेव वर्मा, अशोक यादव,संतोष वर्मा राजेश वर्मा समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे सबों ने यज्ञ समिति विशनपुरा को भव्य आयोजन के लिए बधाई दिए रिपोर्ट प्रेम तर्वे बिरनी गिरिडीह
Leave a comment