JharkhandRamgarhआस्थाझारखंड

भुरकुंडा कोयलांचल में रामनवमी पर्व के अवसर पर विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा मंगला शोभायात्रा निकाली गई

Share
Oplus_131072
Share
Khabar365news
Oplus_131072

रामगढ़ । रामगढ़ जिले के भुरकुंडा कोयलांचल में रामनवमी पर्व के अवसर पर विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा मंगला शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी सहित थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता मौजूद थे। हनुमान की झांकियों के साथ डीजे पर भक्ति गीत में झुमते रामभक्तो ने श्रीराम के जयकारों के साथ पारंपरिक हथियार, श्रीराम और भगवा झंडे लेकर भुरकुंडा कोयलांचल का भ्रमण किया,

Oplus_131072


बता दें कि सीता राम लक्ष्मण हनुमान की झांकी सहित आदिवासी सांस्कृतिक वेशभुषा,छऊ नृत्य, श्री अग्रसेन स्कूल के छात्रों द्वारा तिरंगा के साथ स्केटिंग और दुर्गा वाहिनी के बहनों द्वारा लाठी प्रतियोगिता के साथ पुष्पा टू फिल्म काली मां के वेशभुषा में दर्जनों लड़कियां झांकी के रूप में देखने को मिला, इस बीच पूरा भुरकुंडा कोयलांचल श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हुआ, शोभायात्रा की अध्यक्षता दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव, चिकोर अध्यक्ष सोनू कुमार, विश्वरंजन सिन्हा,किशोर कुमार, अंजू ठाकुर, अभिषेक पटेल,देव गुप्ता, सूरज कुमार ने किया।

वहीं समाजिक कार्यकर्ताओं ने भुरकुंडा बाजार चौक चौराहों पर शरबत पानी चना गुड़ वितरण किया गया,तो वहीं मंगला शोभायात्रा भुरकुंडा थाना मैदान काली मंदिर परिसर पहुंचीं जिस बीच काली मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा रामभक्तो के लिए शरबत पानी गुड़ चना वितरण किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पप्पू सिंह, प्रभाष दास,उदय सोनी, अनिल पासवान, शंभू दुबे, कामेश्वर मेहता ने किया,
जिसके बाद काली मंदिर परिसर में रामभक्तो द्वारा लाठी तलवार भांजी गई, और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सहित पत्रकार और गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया, मौके पर शंकर यादव और बड़कू करमाली ने कहा हिंदू समाज द्वारा हर साल रामनवमी के अवसर पर भव्य मंगला शोभायात्रा निकाली जाती है उसी उद्देश्य के साथ शोभायात्रा झांकी निकाली गई, शोभा यात्रा में शामिल
विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा इस तरह की आयोजन से हिंदू एकता और सांस्कृतिक बरकरार रहती है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
झारखंडब्रेकिंगसाहिबगंज

साहिबगंज : प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार, 12 बोतल बरामद

Khabar365newsसाहिबगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के सकरूगढ़ निचला टोला स्थित पानी...