रामगढ़ जिले के पतरातु पीटीपीएस कॉलेज में आज शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश आनंद तथा संचालन गणेश कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक के नगर संघचालक श्रीमान जयनंदन शर्मा तथा ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के मुखिया किशोर कुमार महतो उपस्थित हुए तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक के नगर संघचालक श्रीमान जयनंदन शर्मा के द्वारा कहा गया कि भगत सिंह का जन्म 27 सितंबर 1907 को लायलपुर जिले के बंगा में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है उनका पैतृक गांव खटकड़ कला है जो पंजाब भारत में है उसके पिता का नाम किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती था भगत सिंह का परिवार एक आर्य समाजी सिख परिवार था भगत सिंह करतार सिंह सराभा और लाला लाजपत राय से अत्याधिक प्रभावित रहे 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिंह की बाल मन पर बड़ा गहरा प्रभाव डाला उसका मन को झकझोर दिया यह देख देश को स्वतंत्र करवाने की सोचने लगा भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर क्रांतिकारी संगठन तैयार किया गया और मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा कि लाहौर षड्यंत्र मामले में भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा सुनाई गई सुनाई गई बटुकेश्वर दत्त को आजीवन कारावास दिया गया भगत सिंह को 23 मार्च 1931 की शाम 7:00 बजे सुखदेव और राजगुरु के साथ फांसी पर लटका दिया गया तीनों ने हंसते-हंसते देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया भगत सिंह एक अच्छे वक्ता पाठक वाह लेखक भी थे उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं के लिए लिखा व संपादन भी किया इस अवसर पर शहीद राजगुरु एवं सुखदेव को भी याद किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य रमन चंद्रा सुजीत कुमार पटेल प्रोफेसर कुमार मनोज प्रोफेसर ललन प्रोफेसर जयशंकर ठाकुर सीमा राय सुरेश महतो रणधीर कपूर विनोद कुमार चंद्रचूर राय सनोज कुमार रंजय सिंह इसके अलावा पीटीपीएस कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित थे
Leave a comment