बोकारो – डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा मे गांधी जी के पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया । विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने विचार रखे।
कक्षा अष्टम स की छात्रा रीत बर्मन ने सभा का संचालन करते हुए गांधी जी के जीवन वृतांत को बताया। रूहानी प्रवीण,रोहिनी कुमारी,प्राण्या कृति एवम रोली कुमारी ने संगीत शिक्षक संगीत कुमार के मार्गदर्शन में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
तत्पश्चात 11बजे पूरे विद्यालय में 2 मिनट का मौन रखा गया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य सह झारखण्ड जोन के निदेशक विपिन राय ने देश के शहीदों एवं राष्ट्रपिता बापू को स्मरण करते हुए उनके योगदान की बातें बच्चों को बताई। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आप सभी बच्चों को राष्ट्र सर्वोपरी की भावना रखते हुए देश के योगदान में आगे चलकर सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर सीसीए कॉर्डिनेटर बी के दसौंधी, वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, पी एन चौधरी, नागेन्द्र प्रसाद, असित कुमार गोस्वामी, जितेंद्र दुबे, रंजीत कुमार सिंह, राकेश रंजन, शर्मिला ठाकुर , रेखा कुमारी ,धर्म गुरु टी एम पाठक, अरविंद क्षा, जयपाल साव,रितेश कुमार,मंतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार, बिना कुमारी,आराधाना सिंह, अतुल सिंहा ,संजय महतो,जय प्रकाश गिरी, आलोक कुमार सिंह,नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव,विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, शिव प्रकाश सिंह, ममता पात्रा , ओशिन,दीपाली नंदी,पुष्पांजलि राव, सुमन कुमारी,अनु के, बबली कुमारी, राखी राणा,पूर्णिमा कुमारी,निकिता कुमारी, संगीत कुमार,अदीब अहमद, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के के पांडे, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, अनिर्बान दास, आचार्य चंदन झा ,लाल बाबू प्रसाद यादव,दीपक श्रीवास्तव, विजय वर्मा,शुभम कुमार , सुमन पाण्डे, चंचल कुमार सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a comment