

आज दिनांक 18-07-2023 को नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के विभिन्न कोषांगों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुवात राजस्व शाखा से हुई।नगर निगम द्वारा सैफ फॉर्म की जांच की जा रही है।वार्ड 7 में होलडिंग टैक्स का सर्वे किया जा रहा है, कितने भवन मालिकों द्वारा स्वकर निर्धारण किया गया है ,उसका वेरिफिकेशन 25 जुलाई तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।साथ ही व्यवासायिक भवन जिन्होंने स्वकर निर्धारण फॉर्म भर दिया है उसकी पुनः जांच करने का निदेश नगर प्रबंधक फरहत अनिसी एवं रितिका एजेंसी को दिया गया।जितने भी व्यवसायिक भवन संचालित है, वहां पार्किंग की सुविधा की व्यवस्था करना अनिवार्य है।जहाँ पार्किंग की सुविधा नहीं है, वैसे भवन मालिको से जुर्माना वसूलने से संबंधित प्रस्ताव पर अग्रेत्तर कार्यवाई हेतु प्रारूप तैयार करने हेतु नगर प्रबंधक फरहत अनिसी तथा टाउन प्लानर आलोक नारायण को निदेशित किया गया।
बाजार शाखा को वैसे दुकान जिनका रिन्यूअल नही हुआ है, रिन्यूअल करवाने का निदेश दिया ।नक्शा शाखा को व्यवासायिक भवनों, अपार्टमेंट , स्कूल तथा कॉलेज में अग्नीशमक यंत्र की व्यवस्था की जांच करने का तथा निदेश दिया गया ,नहीँ पाये जाने पर जुर्माना लगाने का निदेश दिया गया।
जन्म मृत्यु शाखा को प्राप्त आवेदनों को ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया गया।
सफाई शाखा को नियमित रूप से साफ सफाई, ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव तथा गाड़ियों का नियमित परिचालन करने का निदेश नगर प्रबंधक राजीव रंजन को दिया गया।
अभियांत्रिकी शाखा को चिन्हित 8 स्थान जहाँ कचरा फेका जाता है, वहाँ रोड़ तथा नाली बनवाने का निदेश अभियंत्रण कोषांग को दिया गया।
Leave a comment