
(डुमरी,गिरिडीह) | झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन प्रखंड कमेटी की निमियाघाट पौरेया पंचायत अंतर्गत लाल बाजार में एक मई को झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन वर्षगांठ सह मजदूर दिवस (जामतारा पंचायत भवन डुमरी)में हर्षोल्लास के साथ मानने को लेकर एक बैठक रविवार को हुई बैठक में यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो जी ने उपस्थित सदस्यों को यूनियन के नितियों एवं सिद्धांतों से अवगत करते हुए कहा कि गरीबों,शोषितों,वंचितों,किसानो, मजदूरों एवं बेरोजगारों,की आवाज को मुखरता से उठाने के लिए ही यूनियन का गठन किया गया है कहा कि क्षेत्र में सरकार की विकास योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने के लिए सभी सदस्यों को पूरी तरह से सजक रहना होगा क्योंकि बिचौलियों के कारण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पाती है बैठक में यूनियन के केंद्रीय महासचिव मदन मोहली,केंद्रीय महासचिव रविंद्र कुमार,केंद्रीय कोषाध्यक्ष नुनूचन्द महतो,केंद्रीय सदस्य धानेश्वर महतो,प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, केंद्रीय सुभाष पंडित,केंद्रीय महासचिव गुलाम गौस,केंद्रीय महासचिव साहिद अंसारी,प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष रामचंद्र महतो,सदस्य उमेश ठाकुर,पंचायत अध्यक्ष हरिप्रसाद महतो,पंचायत महासचिव रफीक अंसारी,जसीम अंसारी,टेकलाल महतो, जावीर अंसारी,समसुल अंसारी, तसलीम अंसारी,मुमताज अंसारी पंकज कुमार महतो आदि लोग उपस्थित थे
Leave a comment