
रामगढ़ । पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा चलाये जा रहे ‘मेगा एमएसएमई आउटरिच प्रोग्राम’ के तहत रामगढ़ शाखा में कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बैंक के मौजूदा एवं नए प्रतिष्ठित ग्राहकों ने सहभागिता की |

इस बैठक में पीएनबी द्वारा प्रदान किए जाने वाले सभी मौजूदा एमएसएमई स्कीम की जानकारी दी गयी तथा सभी ग्राहकों से इसका लाभ लेने का अनुरोध किया गया | इस कार्यक्रम में प्रधान कार्यालय से महाप्रबंधक श्री एस.एस. दास पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थति रहें |

उनके साथ इस आयोजन में राँची मंडल प्रमुख अवधेश कुमार झा, रैम राँची प्रमुख प्रणव कुमार एवं रामगढ़ कैंट शाखा प्रमुख श्री अमर संदीप बेक ने सहभागिता की तथा वहाँ उपस्थित ग्राहकों से विस्तृत बात की ।

कैंप में बैंक के सम्मानित ग्राहक मंजीत साहनी, सचिव, रामगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, कमल बगड़िया, पवन गर्ग, विजय मेवाड, मेहुल बसंत, अशोक जैन, शिवलाल महतो, उज्ज्वल समन्ता, शुभम सिंह, श्यामनंदन सिंह, रुपेश अग्रवाल, अतुल कुमार बंसल, निरंजन कुमार सहित रामगढ़ के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहें ।
Leave a comment