रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गिद्दी रेली गढ़ा स्थित संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन के तत्वावधान में आज मजदूरों की विभिन्न समस्या को लेकर परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कोयला मजदूरों का लंबित 13 दिनों का वेतन भुगतान जल्द से कराया जाए।सैप सिस्टम का गड़बड़ी को ठीक किया जाए। 16/2/022 से 28/02/022 तक का राशि भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही सिक छुट्टी को सन्डे में शामिल किया जाए। संयुक्त ट्रेड यूनियन के सदस्य प्रदीप रजक ने सीसीएल प्रबंधक से इन सभी समस्याओं को दस दिनों के अंदर समाधान करने का आग्रह किया है। अन्यथा संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन आंदोलन व हड़ताल में जाने के लिए बाध्य होंगे।
Leave a comment