
किशोरी राणा के प्रयास से लाया गया शव।
गढ़वा जिला के ग्राम चिरका निवासी अजय नारायण सिंह(42) का मुंबई के कल्याण मे रेल हादसे मे मृत्यु हो गईं, इससे ग्राम चिरका मे शोक कि लहर है पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है परिवार के अकेला सदस्य थे जो अपने बृद्ध मां, पत्नी तथा दो छोटे बच्चों तथा का पालन पोषण कर रहे थे हादसे के तुरंत बाद मौके पर नव झारखण्ड फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा अपने ऊर्जावान साथी खेमलाल महतो आदि के सदस्यों के साथ उनके शव को एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट से उनके निवास स्थान भेजा गया। श्री राणा ने झारखण्ड श्रम एव नियोजन मंत्रालय मे बात कर उचित मुआवजा कि मांग कि।
Leave a comment