साहिबगंज ब्यूरो दीपक देशमुख की रिपोर्ट
बीजेपी नेता से 25 लाख रंगदारी मांगने का भंडाफोड़
अवैध हथियार के जकिरा के साथ असम के उग्रवादी गिरफ्तार,
साहिबगंज-: जिला मुख्यालय पर स्तिथ पुलिस लाइन में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कप्तान नौशाद आलम ने बड़ा खुलासा किया है.वहीं एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि बीते शनिवार की रात्रि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के भैरोढाब गाँव में असम राज्य के अपराधकर्मी अवैध हथियारों के जकिरा के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपना ठि काना बना रहे हैं.वहीं सूचना मिलते ही एसपी ने सक्रियता दिखाते हुए बरहरवा डीएसपी प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया.इसके बाद गठित टीम ने पेशेवर तरीके से छापेमारी कर हथियार के जकिरा के साथ चार अपराधी को खदेड़कर गिरफ्तार किया है.वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 देशी कट्टा,1 जिंदा कारतूस,2 जिंदा बम,2 खुकरी,1 डिमो नेटर,1 चाकू,1 वाकी टाकी चार्जर,1 स्टाम्प पेड,1 कीपैड फोन,1 स्मार्ट फोन व 1 सिम कार्ड को भी बरामद किया है.इसके आलावे पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से बरहेट प्रखंड के निवासी सह बीजेपी नेता लालू भगत से 25 लाख रंगदारी माँगने का एक पत्र भी बरामद किया है.जिसमें नेशनल आदिवासी डेमो क्रेटिक के लैटर पैड में लिखा हुआ था,जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिरफ्तार सभी इसी घटना को अंजाम देने के लिये आये हुये थे।व गुप्त सूचना के कारण अपराध करने से पूर्व ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए है।साहिबगंज-: जिला मुख्यालय पर स्तिथ पुलिस लाइन में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस कप्तान नौशाद आलम ने बड़ा खुलासा किया है.वहीं एसपी ने खुलासा करते हुए बता या कि बीते शनिवार की रात्रि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के भैरोढाब गाँव में असम राज्य के अपराधक र्मी अवैध हथियारों के जकिरा के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपना ठि काना बना रहे हैं.वहीं सूचना मिलते ही एसपी ने सक्रियता दिखाते हुए बरहरवा डीएसपी प्रदी प उरांव के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कि या.इसके बाद गठित टीम ने पेशेवर तरीके से छापेमारी कर हथियार के जकिरा के साथ चार अपराधी को खदेड़कर गिरफ्तार किया है.वहीं गिरफ्तार आरोपियों के पास से 1 देशी कट्टा,1 जिंदा कारतूस,2 जिंदा बम,2 खुकरी,1 डिमो नेटर,1 चाकू,1 वाकी टाकी चार्जर,1 स्टाम्प पेड,1 कीपैड फोन,1 स्मार्ट फोन व 1 सिम कार्ड को भी बरामद किया है.इसके आलावे पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से बरहेट प्रखं ड के निवासी सह बीजेपी नेता लालू भगत से 25 लाख रंगदारी माँगने का एक पत्र भी बरा मद किया है.जिसमें नेशनल आदिवासी डेमो क्रेटिक के लैटर पैड में लिखा हुआ था,जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिरफ्तार सभी इसी घटना को अंजाम देने के लिये आये हुये थे।व गुप्त सूचना के कारण अपराध करने से पूर्व ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए है।
Leave a comment