रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के रसदा में 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर विधायक अंबा प्रसाद के सौजन्य से लगाया गया। जिसका उद्घाटन बृहस्पतिवार को विधायक अंबा प्रसाद ने फीता काटकर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि जैसे ही सूचना मिली की यहां का ट्रांसफार्मर जल गया है, तुरंत विभाग को फोन कर नया ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया था। विधायक के प्रयास से ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया । उद्घाटन पूर्व ग्रामीणों ने अंबा प्रसाद का फूल माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया एवं विधायक का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने विधायक को स्थानीय जनसमस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गांव पेयजल एवं सड़क की समस्या दूर होगी वहीं उन्होंने विधानसभा क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी बिजली संबंधित व ट्रांसफार्मर जलने की घटना होती है तो वह उनकी सूचना हम तक पहुंचाएं, उनके सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा| मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, योगेंद्र सिंह खरवार, अंजन प्रसाद, रवि साव, रमेश बेदिया, दयानंद प्रसाद, सरिता देवी, सुमित्रा देवी, अंजू देवी, पिंकी देवी, दिला देवी, जगमोहन मुंडा, किशोर मुंडा, अमरनाथ सिंह, परमेश्वर साहु, अमर साहू , अर्जुन सिंह, वीरू सिंह समेत कई महिला-पुरुष मौजूद थे।
Leave a comment