नवरात्रि की शुरुआत पर हज़ारीबाग़ समेत पूरे देश को मिला बड़ा उपहार
हज़ारीबाग़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप प्रसाद ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए “Next Generation GST Reforms” का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हृदय से आभार व्यक्त किया। सोमवार से लागू हुए इन नए प्रावधानों ने न केवल टैक्स संरचना को सरल और पारदर्शी बनाया है, बल्कि आमजन, व्यापारी वर्ग और उद्योग जगत को भी बड़ी राहत प्रदान की है।
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि नवरात्रि के शुभारंभ पर यह सुधार देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक उपहार है। माँ दुर्गा की कृपा से यह निर्णय हर परिवार और व्यापारी के जीवन में सुख-समृद्धि और सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा।
प्रमुख बातें और राहत प्रावधान
- नए जीएसटी रेट स्लैब (5% एवं 18%) से दैनिक उपयोग की वस्तुओं, कपड़े, दाल, अनाज और आवश्यक सेवाओं पर कर भार कम होगा।
- जीवनरक्षक दवाएँ, कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाइयाँ, चिकित्सा उपकरण और स्वास्थ्य सेवाएँ सस्ती होंगी।
- जिन व्यवसायियों के पास 22 सितंबर 2025 से पूर्व निर्मित माल (Unsold stock) है, उन्हें नई दरों के अनुरूप पुनः स्टिकर बदलने की अनिवार्यता नहीं होगी। इससे हजारों छोटे व मध्यम व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
- छोटे कारोबारियों और स्टार्टअप्स के लिए जीएसटी रिटर्न की प्रक्रिया को सरल किया गया है।
- क्रेडिट नोट और इनवॉयस मिलान की जटिलता को कम किया गया है, जिससे व्यवसायियों का अनुपालन का बोझ घटेगा।
- परिवहन, पर्यटन और सेवा क्षेत्र में टैक्स का बोझ कम होने से रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
जनता और व्यापारियों के लिए नई उम्मीद
केंद्र सरकार द्वारा इन सुधारों से हज़ारीबाग़ के व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी और उपभोक्ताओं को वस्तुओं की कीमतों में कमी का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर मोदी सरकार ने यह ऐतिहासिक उपहार देकर हर वर्ग की चिंता दूर की है। जिन व्यापारियों के पास पुराने माल पड़े हैं, उन्हें भी सरकार ने रियायत दी है ताकि कोई अनावश्यक परेशानी न झेले। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूँ।
विधायक ने आगे कहा कि यह सुधार GST 2.0 देश की आर्थिक व्यवस्था को नई ऊँचाई देगा। आम नागरिकों को सस्ती वस्तुएँ मिलेंगी, व्यापारियों का बोझ घटेगा और उद्योगों को नए अवसर मिलेंगे। यह निर्णय न केवल हज़ारीबाग़, बल्कि पूरे देश के लिए आर्थिक नवजीवन का अवसर है।
Leave a comment