रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
मेरे विधायक कार्यालय जो कि Pvunl के किराए के घर पर चल रहा है। मैं एक किरायेदार हूं ना कि यहां का मालिक। यहां स्थित विधायक कार्यालय से क्षेत्र की जनता का आस्था जुड़ा है साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यों का लेखा-जोखा यहीं से संचालित होता है। ऐसे में कंपनी द्वारा अपने मकान के मरम्मत कार्य हेतु निकाली गई टेंडर को
लेकर जिन प्रतिद्वंद्वियों के पेट में दर्द हो रहा है उन्हें पहले अपने गिरेबाँ में झांकना चाहिए। उन्होंने खुद मेरे ही कार्यालय के बगल में pvunl का जो मकान हड़प कर रखा है क्या उसका बिजली बिल तक जमा करती हैं?
तथ्यों के परे सिर्फ भ्रामक बातें फैलाकर जनता को गुमराह करना कतई उचित नहीं है। राजनीति का ये स्तर बेहद ही घटिया है जो उनकी मानसिकता को भी उजागर करती है। जनता ने जब नकार दिया तो बौखलाकर जनता को ऐसे भ्रामक जानकारियों से बरगलाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।
मैं एक किरायेदार हूं और मकान का मालिक संबंधित कंपनी अगर अपने घर का मरम्मत करा रहा हूँ तो इसमें प्रश्न उठाना कहां तक जायज है। मैं बतौर किरायेदार इस मकान पर विधायक कार्यालय संचालित करता हूं और इसका किराया भी देता हूं साथ ही बिजली बिल का भी भुगतान करता हूं। जनता को मेरे इस कार्यालय में सुविधा मिले इसलिए जब एनटीपीसी पीवीयूएनएल के अधिकारियों ने स्वयं बताया कि पहले यूनिट से बिजली उत्पादन प्रारम्भ से कंपनी समुदाय के प्रति अपने दायित्वों को और मजबूती से निभा रही है तो मैंने उनसे उनके सार्वजनिक दायित्व के इस भवन का भी आधारभूत संरचना मुस्तैद करने का आग्रह किया।
पूर्व विधायक सुश्री अंबा प्रसाद ने मेरे इलाज के खर्च पर सवाल उठाया था कि एनटीपीसी के द्वारा पैसे का भुगतान किया गया है जो बेबुनियाद है और निराधार है। मैंने अपने इलाज में कोई भी सरकारी सहायता नहीं ली है। मैंने अपना इलाज Tata AIG Insurance से कैशलेश करवाया है जिसकी जानकारी मैं मीडिया के समक्ष सार्वजनिक कर रहा हूं।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव जी के द्वारा प्रताड़ित सोलिया गांव निवासी नागेश्वर ठाकुर, पलानी गांव निवासी नेजाम अंसारी और हरिहरपुर गांव निवासी तापेश्वर महतो आदि कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनकी जमीनों को जबरन कब्जा करने का प्रयास किया गया है या कब्जा कर लिया गया है।
हाल ही में ED द्वारा प्रेस रिलीज़ कर उसके भाई और उसके परिवार की पांच करोड़ की संपत्ति जप्त कर ली गई और कई बैंक के खातों को फ्रिज किया गया है ।
मैं स्पष्ट कहना चाहता हूँ मेरी राजनीति जनता की समस्याओं, अधिकारों, रोजगार, विस्थापन, पर्यावरण और भविष्य की सुरक्षा पर आधारित है; किसी कंपनी की मेहरबानी पर नहीं। मैंने बीते समय में भी
एनटीपीसी–पीवीयूएनएल के सामने जनता के हितों के रक्षार्थ अडिग होकर खड़ा रहा और जनता की आवाज पूरी मुस्तैदी से बुलंद की और आगे भी किसी कीमत पर समझौता नहीं करूंगा। जो लोग इस छोटे-से जनसुविधा कार्य को भी राजनीति का रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, वे भूल जाते हैं कि जनता का विश्वास किसी अफवाह से नहीं, बल्कि काम, नीयत और पारदर्शिता से बनता है।
मैं क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाता हूँ मैं किसी कंपनी का प्रतिनिधि नहीं, इस क्षेत्र के हर नागरिक की उम्मीदों का प्रतिनिधि हूँ। मेरे लिए यह पद नहीं, यह विश्वास बड़ा है। मैं पहले भी जनता के साथ था, आज भी जनता के साथ हूँ और आने वाले हर संघर्ष में सबसे आगे जनता के लिए ही खड़ा रहूँगा। जनता मेरी ताकत है, जनता मेरा धर्म है, और जनता ही मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी।
Leave a comment