झारखंडदेश - विदेशब्रेकिंग

3,300 से ज्यादा ऐक्टिव केस आए सामने, शनिवार को 4 मौतें  

Share
Share
Spread the love

देशभर में एक बार फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। शनिवार, 31 मई तक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 3,395 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों मे कुल 685 नए मामले सामने आए हैं। वहीं चार लोगों की मौत हुई है। देशभर मे ज्यादातर केरल में 1,336, महाराष्ट्र में 467, दिल्ली में 375, गुजरात में 265, कर्नाटक में 234, पश्चिम बंगाल में 205, तमिलनाडु में 185 और उत्तर प्रदेश में 117 मामले दर्ज किए गए हैं।  दिल्ली की बात करें तो यहां कुल 375 सक्रिय मामले हैं, यह पिछले दिनों की तुलना में 81 ज्यादा हैं। यहां निमोनिया, सेप्टिक शॉक और तीव्र किडनी की समस्या के कारण एक 71 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई। वहीं 43 नए मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 और अन्य बीमारियों के कारण एक 63 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। कर्नाटक सरकार ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों में बुखार, खांसी या सर्दी के लक्षण दिखने पर स्कूल नहीं भेजें। 

NB.1.8.1 और LF.7 से बढ़ा खतरा
कोविड-19 के मामले में बढ़ोतरी के दो नए सब-वैरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 को कारण माना जा रहा है। पुराने स्ट्रेन से जेनेटिक रूप से यह वैरिएंट्स अलग हैं। यह नए सब-वैरिएंट्स इम्यून सिस्टम को चकमा देने की क्षमता रखते हैं। इन सब-वैरिएंट्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ‘वैरिएंट्स अंडर मॉनिटरिंग’ की श्रेणी में रखा है। यह ताइवान, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया और चीन जैसे देशों में तेजी से फैल रहे हैं। इसके तेजी से फैलने की क्षमता ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। 

घबराने के बजाए सावधानी बरतने की सलाह

लोगों को स्वास्थ्य अधिकारियों ने घबराने के बजाए सावधानी बरतने की सलाह दी है। सब-वैरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 के ज्यादातर मामले हल्के हैं। अस्पतालों से पिछले 24 घंटों में 265 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इससे बचने के लिए टीकाकरण को सबसे प्रभावी सुरक्षा माना जा रहा हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है, खासकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और बुजुर्गों के लिए। कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अस्पतालों में , एंटीबायोटिक्स, ऑक्सीजन, बेड और अन्य दवाओं की तैयारी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  







Related Articles
झारखंडधनबादब्रेकिंग

धनबाद में फुटबॉल खिलाड़ी ने की आत्महत्या

Spread the loveधनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी में अश्विनी...