
रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातू
एंकर-पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरातू भुरकुंडा मुख्य पथ कार और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हुई जिसमें कार और मोटरसाइकिल दोनों काफी क्षतिग्रस्त हो गए , पतरातू से मोटरसाइकिल सवार कृष्णकांत पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया जहां डॉक्टर अमित तिर्की के देख रेख में प्राथमिक इलाज कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।

कृष्णकांत पांडे अपने घर सौन्दा बस्ती जा रहै थे, वहीं बरकाकाना की ओर से मुकेश कुमार जायसवाल अपने कार से आ रहे थे कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। घटनास्थल पर पतरातू थाना के एस आईं विक्रम तिग्गा शस्त्र बल के साथ घटना की जानकारी ले रही है।
Leave a comment