
क्षेत्र के आधा दर्जन शोक संतप्त परिवारों से मिलकर बँधाया ढांढस, सुनी जनसमस्या, विकास का जताया भरोसा
क्षेत्र वासियों के हरेक सुख- दुःख में बतौर सजग जनप्रतिनिधि बना रहूंगा और एक सेवक की तरह जनसेवा और विकास को प्रतिबद्ध रहूंगा: मनीष जायसवाल

कटकमसांडी
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जयसवाल बिहार विधानसभा चुनाव में मिले दायित्व का निर्वहन कर करीब एक महीने बाद हजारीबाग लौटते ही रविवार को दिनभर सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के तूफानी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने आधा दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचकर अलग -अलग शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर बाझा पंचायत स्थित शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण का आश्वासन भी दिया।

सांसद मनीष जयसवाल अपने दौरे की शुरुआत में कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत बाझा पंचायत के ग्राम एदला पहुँचे। यहाँ ग्रामीणों ने एकजुट होकर उनका आत्मीय स्वागत किया और सामूहिक रूप से एदला शिव मंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण में सहयोग की माँग रखी। सांसद मनीष जायसवाल नने ग्रामीणों संग मंदिर परिसर का जायजा लिया और तुरंत ही शिव मंदिर के फ्लोर हेतु टाइल्स एवं मंदिर परिसर में पेभर ब्लॉक लगवाने का भरोसा ग्रामीणों को दिया।

कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के डाटो खुर्द पंचायत स्थित ग्राम कठोतिया में भाजपा के बूथ अध्यक्ष सह पूर्व उप मुखिया स्व. तुलेश्वर यादव के आकस्मिक निधन की सूचना पर उनके शोकाकुल परिवारजनों से भेंट की। उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों संग मिलकर उनके बच्चों के भविष्य की चिंता पर विमर्श किया और अपने स्तर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसी गांव के
भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन साव की मां तेलीय मसोमात के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पहुँचकर भी उन्होंने शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार का ढांढस बँधाया। जिसके बाद सांसद मनीष जायसवाल ने बीते छठ महापर्व के दौरान शाहपुर पंचायत के ग्राम झरदाग में एक ही परिवार की चार बच्चियों के तालाब में डूबने से हुई हृदय विदारक दुर्घटना के शोकाकुल परिजनों से भी मुलाकात की। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के बावजूद, उस वक्त उनके सांसद प्रतिनिधियों ने घटना स्थल से अस्पताल और श्मशान घाट तक यथासंभव सहयोग किया था।
सांसद मनीष जायसवाल ने शोकाकुल परिजनों का हिम्मत बढ़ाया और कहा कि ईश्वर किसी भी परिवार को ऐसा दुःख न दे।
शोक संतप्त परिजनों ने उन्हें बताया कि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। इस पर उन्होंने तत्काल चिकित्सक से बात की, जिन्होंने रिपोर्ट भेजे जाने की जानकारी दी। जल्द से जल्द मुआवज़ा की प्रक्रिया में यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन भी परिवारजनों को सांसद मनीष जायसवाल ने दिया।

अपने दौरे के क्रम में सांसद मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत शाहपुर पंचायत के ग्राम झरदाग में तीन शोकाकुल परिवारों से भेंट की और उन्हें नमो श्राद्ध कीट (सूखा राशन) भेंट किया। जिसमें संतोष भुइयां के पिता स्व. दर्शन भुइयां और जीतलाल भुइयां की बहन के निधन पर उनके आवास पहुंचकर सांसद मनीष जायसवाल ने नमो श्राद्ध कीट प्रदान किया। इसी क्रम में उन्हें गोविंद भुइयां के आकस्मिक निधन की सूचना मिली तो वे उनके घर भी पहुँचे और परिवारजनों को सांत्वना दी।

सांसद मनीष जायसवाल ने आराभुसाई पंचायत स्थित ग्राम डहुरी में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना और विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान डहुरी ग्रामवासियों ने अपने चहेते सांसद मनीष जायसवाल का अभूतपूर्व प्रेम और स्नेह के साथ स्वागत किया। चौपाल के दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने अपने विधायक काल के दौरान डहुरी ग्रामवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में ही
डहुरी की सड़क का पक्कीकरण कराया गया। ग्राम में एक सामुदायिक भवन का निर्माण उनके विधायक निधि से पूरा हुआ। उन्होंने हमेशा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बनाए रखी।
ग्रामीणों ने अपने सांसद मनीष जायसवाल का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य के दो महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सहयोग की अपील की। जिसमें
एक और सामुदायिक भवन का निर्माण कराने और क्षेत्र में एक रेलवे पुल का निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों की माँग पर सांसद मनीष जायसवाल ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि नए सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु वह जल्द ही सांसद मद से इसकी अनुशंसा कर देंगे।
वहीं रेलवे पुल के महत्वपूर्ण मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए वह राज्य सरकार और रेलवे विभाग से व्यक्तिगत तौर पर बात करेंगे और इसके निर्माण हेतु हर संभव प्रयास करेंगे। तत्पश्चात सांसद मनीष जायसवाल ने प्रखंड क्षेत्र के डाटो , रेबर और कुरहागढ़ा भी पहुंचे और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या सुनी और उसके जल्द ही निदान का भरोसा भी जताया ।
सांसद मनीष जायसवाल ने इस दौरान सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवारों को इस विकट दुःख से उबरने के लिए अदम्य शक्ति प्रदान करने की कामना की। इस दौरे पर उन्होंने कहा कि बीते करीब एक महीने से भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव में था इसीलिए क्षेत्र वासियों से दूरी बन गई थी लेकिन पूर्व की भांति यथावत अपने क्षेत्र और क्षेत्र वासियों के बीच उनके हरेक सुख दुःख में बतौर सजग जनप्रतिनिधि आपके बीच बना रहूंगा और एक सेवक की तरह आपके जरूरत में सेवा करते हुए विकास की दिशा में सकारात्मक कार्य करता रहूंगा ।
मौके पर विशेषरूप से स्थानीय कटकमसांडी पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, सांसद प्रतिनिधि जीवन मेहता, किशोरी राणा, रेणुका कैलाश यादव, कृष्णा मेहता, लब्बू गुप्ता, बीरेंद्र कुमार बीरू, प्रेमचंद प्रसाद, आराभूसाई मुखिया आदित्य दांगी, महामंत्री राकेश सिंह, गदोखर मुखिया नारायण साव, रेबर मुखिया प्रतिनिधि हलधर यादव, महामंत्री अरविंद यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रमोद यादव,भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता रामू राम, दुर्जय प्रसाद, शिशुपाल सिंह, मनोज पांडेय, नरेश पांडेय, पप्पू पांडेय, महादेव मेहता, रंजीत चंद्रवंशी, अरविंद यादव, नागेश्वर प्रसाद, सुभाष यादव ,रामचंद्र यादव, संदीप मुंडा, कपिल दांगी, सुभाष दांगी, सर्जन यादव,सुनीता यादव, खिरोधर यादव, संतोष राणा, दीपक यादव, धर्मपाल यादव, राजू यादव, तपेश्वर यादव, दीपू यादव, सुभाष राणा, निर्मल साव,प्रमोद यादव, लेखराज यादव, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, अजीत यादव, गोविंद यादव, सरोज सिंह, राजेश जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
Leave a comment