Hazaribagh

सांसद मनीष जायसवाल की पहल, अपने चुनावी वादे को उतारा धरातल पर

Share
Share
Khabar365news

रेलवे क्रॉसिंग में जाम की समस्या से निवारण के लिए सोनडीहा चैनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण का किया शिलान्यास

लोकसभा क्षेत्र वासियों के हर जरूरी समस्या के निवारण की दिशा में हमारा प्रयास है लगातार जारी: मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल मनीष जायसवाल संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर सजग हैं। सांसद चुने जाने के बाद लोकसभा के पटल पर मुखरता से उन्होंने क्षेत्रहित और जनहित की जालंत मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान और चुनाव जीतने के बाद लगातार क्षेत्र भ्रमण कर जनसमस्याओं से रूबरू होते हुए तत्काल समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत भी रहते है ।

सांसद मनीष जायसवाल ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की एक अत्यंत ज्वलंत और गंभीर समस्या को करीब से देखा और उसके दर्द से रूबरू हुए। अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने 17 मार्च 2024 को इस संबंध में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर लिखा कि “जनसंपर्क अभियान के क्रम में रेलवे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित हुआ। क्रॉसिंग में जरूरी वहां को भी रुकना पड़ जाता है। ऐसे में अगर मौका मिला तो इस समस्या को पुरजोर तरीके से उठाऊंगा। क्रॉसिंग के जगह पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास कर लोगों को इस समस्या से निजात दिलाऊंगा। चुनाव प्रचार के दौरान रामगढ़ क्षेत्र के कई गांवों का यह चुनावी मुद्दा भी रहा ।

इस समस्याओं के निराकरण के लिए सांसद मनीष जायसवाल ने सकारात्मक पहल किया और सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धनबाद डिविजन के चंद्रपुरा- बरकाकाना मार्ग के बीच एल./सी. संख्या 26 पर सोनडीहा, चैनपुर एवं उसके आसपास के गांव के लोगों के चिर प्रतीक्षित मांग सोनडीहा- चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज का विधिवत् शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने करके इस क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया। मौके पर मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ़ तिवारी महतो सहित उक्त क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहें। सभी ने सांसद मनीष जायसवाल की पहल की स्वतंत्र कंठ से खूब सराहना की ।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि इस रेलवे ओवरब्रिज के बन जाने से रामगढ़ और हजारीबाग जिले के लाखों लोगों का जीवन सुगम होगा वहीं क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। सोनडीहा- चैनपुर रेलवे क्रॉसिंग इस क्षेत्र के लोगों के लिए रेल आवागमन के कारण रोज़ाना लगने वाला जाम के कारण एक गंभीर समस्या और मुद्दा रहा है। अब यहां रेलवे ओवरब्रिज बन जाने से लोगों को इस विकट समस्या से राहत मिलेगी। सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी कहा कि क्षेत्र के अन्य कई रेलवे क्रॉसिंग पर भी अंडरपास या ओवरब्रिज बनवाने की दिशा में प्रयास जारी है और जल्द इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र वासियों की हर जरूरी समस्या के निवारण की दिशा में हमारा प्रयास लगातार जारी है ।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
HazaribaghJharkhand

परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरकट्ठा में शिक्षकों की कमी से शिक्षा व्यवस्था बदहाल

Khabar365newsविषयवार शिक्षको के अभाव में करीब 500 छात्राओं का भविष्य अंधेरे मेंप्रखंड...

Hazaribagh

शिबू सोरेन ‘गुरुजी’ के निधन पर सांसद मनीष जायसवाल ने जताया गहरा शोक

Khabar365news हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने झारखंड मुक्ति मोर्चा...