वार्ड संख्या-6 के लोगों ने जलजमाव की समस्या को लेकर सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार ‘पुटूस’ को जनता दरबार में सौंपा था आवेदन, त्वरित समाधान का मिला आश्वासन
रामगढ़ : रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या-6 अंतर्गत गौशाला गेट के दर्जनों ग्रामीणों ने क्षेत्र में उत्पन्न गंभीर जलजमाव की समस्या को लेकर भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार ‘पुटूस’ को एक लिखित आवेदन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि हल्की बारिश में भी सड़कें एवं घरों के आसपास पानी भर जाता है, जिससे न केवल दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। इस समस्या से बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं को विशेष परेशानी हो रही है।धनंजय कुमार पुटूस ने जनता दरबार में आवेदन प्राप्त करते ही गंभीरता से इस विषय पर संज्ञान लिया और मौके पर जाकर स्वयं स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से बात कर उचित कार्रवाई करवाई जाएगी।उपस्थित में उमेश कुमार,अनीता देवी, सुमित्रा कुमारी, मनबोधन भगत, सुनील कुमार, राकेश राम सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
Leave a comment