एनिमल लुक को देखकर फैंस रहा नहीं गया और वो कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं। एक ने लिखा, ”यह अब एक परंपरा है..धोनी आईपीएल से पहले एक बैंगर विज्ञापन दे रहे हैं।”
एक ने लिखा, ”गजब थाला फॉर ए रीजन।” एक ने लिखा, ”रणबीर कपूर से अच्छे लग रहे हैं।” एक ने लिखा, ”मार्केटिंग ऐसी की एड स्किप करने का मन ना करे।” एक ने लिखा, ”बेकार एड है।” इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं एमएस धोनी ना सिर्फ एक शानदार क्रिकेटर हैं बल्कि एक बेहतरीन अभिनेता भी हैं। कई विज्ञापनों में उनका अभिनय देखा गया है। लेकिन इस वक्त उन्होने कुछ ऐसा कर दिया है जो कि काफी चर्चा में है। दरअसल एमएसडी को रणबीर कपूर के एनिमल वाले लुक में देखा गया है। ये वीडियो सामने आकर चर्चा में हैं। जिसने भी उनका लुक देखा तो वो दंग रह गया है। क्रिकेट से सन्यास ले चुके धोनी को देखकर लोग पूछ रहे हैं कि क्या वो अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाले हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है बल्कि एमएस धोनी ने किसी एड के लिए एनिमल लुक लिया था और कमाल के लग रहे थे। गौरतलब है कि धोनी इस वक्त आईपीएल को लेकर भी चर्चा में हैं और 22 मार्च से ये शुरु होने वाला है।
Leave a comment