
हजारीबाग।
शहरवासियों को निर्बाध, स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में नगर निगम हजारीबाग लगातार सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद,नगर निगम हजारीबाग की अध्यक्षता में शहरी जलापूर्ति योजना के तहत छड़वा डैम स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नव-निर्मित WTP प्लांट (9.5 MLD) के प्रोसेसिंग यूनिट को तकनीकी रूप से पूर्णतः संतोषजनक पाया गया। हालांकि प्लांट परिसर के आसपास साफ-सफाई व्यवस्था में कुछ कमियाँ सामने आईं, जिस पर नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिया कि 7 दिनों के भीतर सम्पूर्ण सफाई कार्य पूर्ण कर नगर निगम को सूचित किया जाए।
इसके साथ ही वर्ष 1954 में निर्मित पुराने WTP प्लांट (6.5 MLD) का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने संवेदक को निर्देशित किया कि न्यू एवं ओल्ड दोनों प्लांट में एकांतर रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि जलापूर्ति प्रणाली किसी भी स्थिति में बाधित न हो और शहरवासियों को नियमित रूप से पेयजल मिलता रहे।

निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार और अनिल कुमार पांडे एवं अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट भी उपस्थित रहे और जलापूर्ति से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
नगर निगम की इस सक्रिय पहल से यह स्पष्ट होता है कि हजारीबाग में शहरी जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक मजबूत, स्वच्छ व भरोसेमंद बनाने के लिए प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है।
Leave a comment