
हजारीबाग/खूंटी –
संगठन सृजन अभियान 2025 के अंतर्गत पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी सह पर्यवेक्षक मुन्ना सिंह ने सोमवार को खूंटी जिले के तोरपा और कर्रा प्रखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
तोरपा प्रखंड में आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती और जिला अध्यक्ष चयन पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी, संगठन सृजन अभियान की पर्यवेक्षक ज़रीता लैटफ्लांग भी मौजूद रहीं। बैठक को संबोधित करते हुए मुन्ना सिंह ने कहा कि “कांग्रेस परिवार की एकजुटता ही संगठन की सबसे बड़ी ताक़त है। यही ताक़त जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगी।”
इसके उपरांत कर्रा प्रखंड के संत जोसेफ कैथोलिक चर्च परिसर में आयोजित बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अल्बर्ट तिग्गा की अध्यक्षता में संगठन सृजन अभियान को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक में जनसंपर्क को और प्रभावी बनाने तथा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की गई।
इस दौरान मुन्ना सिंह ने कैथोलिक चर्च के पारिश फादर हीरा लाल होनी पूर्ति एवं फादर अरविंद से मुलाकात कर संवाद स्थापित किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन दोनों प्रखंडों की बैठकों को संगठन सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया और विश्वास जताया कि इस पहल से कांग्रेस की जमीनी पकड़ और भी मजबूत होगी।
Leave a comment