जीएम इंटर महाविद्यालय, इचाक में बड़े हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया प्रत्येक वर्ष भारत देश में 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर यह दिवस मनाया जाता है। यह अवसर हमें राष्ट्र कि सुरक्षा,एकता और अखंडता को मजबूत करने का एक उत्तम अवसर प्रदान करता है। जैसा की हम सब जानते हैं, इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव माना रहे हैं,जो प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और भारत के लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरव शाली इतिहास को याद करने कि इस वर्ष में दोनों कार्यक्रम हम एक साथ मना सकते हैं। उक्त बातें महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने कहीं।
यह दिवस भारत का लौह पुरुष तथा भारत का बिस्मार्क कहे जाने वाले महान विभूति सरदार वल्लभभाई पटेल के गुणों,उनके आदर्शों का पालन करने तथा उन्हें श्रद्धांजलि देने का उचित अवसर है। वे एक मजबूत अडिग और दृढ़ संकल्पित व्यक्तित्व के धनी थे। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। पटेल उन कुछेक महान नेताओं तथा स्वतंत्रता सेनानियों में से एक है, जिनमें न सिर्फ आजादी से पहले के बल्कि आजादी बाद के योगदान को भी नहीं बुलाया जा सकता। आजादी मिलने के बाद सरदार पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इंदिरा गांधी नारी शक्ति का बेमिसाल प्रतीक हैं। यह मुकाम आज तक किसी महिला ने हासिल नहीं किया श्रीमती इंदिरा गांधी ने अपने अद्भुत पूर्ण योगदान और कार्यों के जरिये सुनहरे अक्षरों में इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराया।
इस राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई जिसमें मुख्य बातें थी कि मैं राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा। मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के आलावा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a comment