हजारीबाग: हजारीबाग लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली कैदी छोटा श्यामलाल देहरी उर्फ संतु देहरी उर्फ सोमालाल देहरी ने आत्महत्या कर ली. जेल प्रशासन ने आत्महत्या की पुष्टि की है. घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना हजारीबाग में स्थित ओपन जेल में घटी है.
दरअसल, 30 वर्षीय छोटा श्यामलाल दुमका के काठीकुण्ड थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जिसे दुमका केंद्रीय कारा से स्थानांतरित कर 9 फरवरी 2021 को हजारीबाग लोकनायक केंद्रीय कारा में लाया गया था. विचाराधीन नक्सली कैदी के ऊपर 8 मामले लंबित है. सुबह के समय गिनती मिलान के क्रम में वार्ड संख्या डी में नक्सली के आत्महत्या करने की सूचना मिली है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और संबंधित विभाग को भी सूचना दी. बता दें कि कुछ साल पहले भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में एक सजायाफ्ता कैदी ने आत्महत्या कर ली थी.
जेल प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सक के द्वारा जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया. शव पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. लगातार हो रही इन घटनाओं ने जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर कड़ी निगरानी और सुरक्षा के दावों के बावजूद कैदी कैसे आत्महत्या जैसे कदम उठा ले रहे हैं. इधर, घटना के बाद जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.
Leave a comment