धनबाद शहर के नया बाजार सुभाष चौक के समीप सीमेंट लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर बाउंड्री वाल में जा घुसा ट्रक नंबर bp 06 n 2473 हैं बताया जा रहा है कि इसमें सीमेंट लोड थी जिससे कि ट्रक अनियंत्रित होकर बाउंड्री वाल में जा घुसी यह घटना लगभग आधी रात की बताई जा रही है गलीमत रही के यह किसी भी वाहन को किसी भी प्रकार की कोई नुकसान नहीं पहुंचा है वरना कोई बड़ा हादसा हो सकती थी फिलहाल दूसरे ट्रक को लाकर सीमेंट खाली करने का कार्य सुबह 7:00 बजे तक चला और सीमेंट खाली कर ट्रक चली गई बाउंड्री वॉल में फंसे ट्रक अभी भी उसी स्थिति में है बगैर किरान के ट्रक को निकाला नहीं जा सकता इस मौके पर ड्राइवर खलासी मौके से फरार बताए जा रहे हैं
Leave a comment