बोकारो ब्यूरो विश्वकर्मा भारती

बोकारो –डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में मंगलवार को नए सत्र 2025-26 की शुरुआत वैदिक मंत्रोचारण, हवन एवं प्राचार्य सह झारखंड जोन बिपिन राय के आशीर्वचन से हुआ। धर्मगुरु तेजो मित्र पाठक ने हवन संपन्न करवाया।विशेष प्रार्थनासभा का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य श्री राय ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान से कामना है कि छात्र-छात्राओं का नया सत्र उन्हें बुलंदियों पर पहुंचाए। विद्या की देवी का प्रवाह सभी पर बना रहे। इसके बाद जूनियर विंग में नन्हे मुन्हे बच्चों के लिए प्ले एरिया का उद्घाटन निदेशक महोदय ने किया।विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डी ए वी कथारा जूनियर विंग में एक नया फीस काउंटर शुरू किया है, जिससे शुल्क जमा करने की प्रक्रिया और अधिक सुगम एवं सुलभ हो सकेगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, डॉ आर एस मिश्रा, रंजीत कुमार सिंह, नागेन्द्र प्रसाद , असित कुमार गोस्वामी, जितेंद्र दुबे, बी के दसौंधी , राकेश रंजन, शर्मिला ठाकुर , रेखा कुमारी ,धर्म गुरु टी एम पाठक,जयपाल साव,रितेश कुमार,मंतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार,आराधाना सिंह, बीना कुमारी,सुजला के, संजय कुमार सिंह,कुमारी ज्योति, मधुमल्लिका उपाध्याय,रंजीता पाण्डे,अतुल कुमार सिंहा,संजय महतो, रिया सरकार, शिवप्रकाश सिंह,खुशबू कुमारी,जय प्रकाश गिरी, आलोक कुमार सिंह,नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव,विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, ममता पात्रा ,पूजा सिंह,ओशिन,पुष्पांजलि राव, सुमन कुमारी, बबली कुमारी, राखी राणा,पूर्णिमा कुमारी,आशा कुमारी,निकिता कुमारी, गुंजन,संगीत कुमार,अदीब अहमद, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के के पांडे, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, अनिर्बान दास, आचार्य चंदन झा , संदीप मेहता, सच्चिदानंद शर्मा,शीलेश मंडल, सोनाली सिंह,मनीषा कुमारी,पूजा भारती ,वंदना कुमारी, नेहा कुमारी,मंजू श्री,सुमन कुमारी यादव,नीलम कुमारी रिया सिंहा,अनु के, लालाबाबू,दीपक कुमार,विजय वर्मा,शुभम कुमार , सुमन पाण्डे, चंचल मन्ना ,अनिल कुमार,सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a comment