दारू: दारू थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए चेक बाउंसिंग मामले के गैर-जमानती वारंटी बासुदेव साव (46 वर्ष), पिता स्व. लालधारी साव, निवासी ग्राम मेढकुरी खुर्द, को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थाना प्रभारी इकबाल हसन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस नंबर 1143/23 दर्ज था, जिसमें चेक बाउंसिंग का गंभीर मामला शामिल था। कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई विशेष कार्रवाई में पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में भरोसा और पुलिस की छवि मजबूत हुई है।
Leave a comment