सुनील सिंह अध्यक्ष व बीरेंद्र बीरु बने सचिव ————–
कटकमसांडी: प्रखण्ड के पेलावल ओपी क्षेत्र उत्तरी शिवपुरी कृष्णा नगर में पूर्व के भाँति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने हेतु कृष्णा नगर दुर्गा मंदिर में एक बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता गौरी शंकर प्रसाद ने की वहीं सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुनील सिंह,उपाध्यक्ष विष्णुदत्त पांडेय, सचिव बीरेंद्र कुमार बीरु उप सचिव राजेन्द्र साव कोषाध्यक्ष सीताराम सिंह उपकोषाध्यक्ष रणवीर कुमार आचार्य विजय पांडेय संयोजक गोविंद सिंह, मिथलेश सिन्हा पूजा प्रभारी अजित गुप्ता सह प्रभारी समीर सिन्हा मुख्य पुजारी गौरीशंकर सिन्हा, सोनू कुमार, कार्तिक दुबे सिमा सिंह व चंदा प्रभारी समीर साह छोटू,राकेश कुमार,सुबोध सोनी,मदन सिंह, पवन वर्मा,कैलाश राम,हर्ष राज,भोलू कुमार,अनूप सिंह,केदार सिंह अजय साव को बनाया गया ।
बैठक में राहुल सिंह,लखन केसरी,राजेश जायसवाल,धीरज ठाकुर,अर्जुनदीप, जानकी राम,राजा गिरी,पिंटू कुमार,सरोज सिंह,पूर्व अध्यक्ष राजू गुप्ता,उपस्थित थे।
Leave a comment