रामगढ़ जिले के पतरातु रांची मुख्य मार्ग के पतरातू पेट्रोल पंप स्थित आज एक टेंपो अनियंत्रित हो कर पलट गया,जिससे टेंपो में सवार एक 5 वर्षीय बच्चे खूंटी निवासी आयुष कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही तीन अन्य लोग घायल हो गए घायलों में बुडमू निवासी जगमोहन महतो , खलारी निवासी अर्जुन महतो, पीटीपीएस निवासी अशोक कुमार है जिनको प्राथमिक इलाज के लिए पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। रजरप्पा से शादी समारोह से वापस टेंपो से बुढ़मू लौट रहे थे रामगढ़ मंसूर खान
Leave a comment