रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ | अरगड्डा रोड़ में झारखंड इस्पात के पास दो बाइक में टक्कर हुई है। जिसमें एक व्यक्ति अर्जुन मुण्डा पिता लिटु पाहन ग्राम हेसला कीं मृत्युं हो गई। और मौके पर पहुंच रामगढ़ प्रशासन डेड बॉडी घटना स्थल से उठाया गया और रामगढ़ सदर में पोस्टमार्टम के लिए पुलिस द्वारा भेज़ दीया गया वही तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी जिनको इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया। मौके पर लोगो ने बताया की बाइक की गति ज्यादा थी दोनों बाइक आमने सामने आते ही अनियंत्रित हो गई जिससे दोनों बाइक आपस में टकरा गई और यह दुर्घटना घट गई |
Leave a comment