रामगढ़ जिले के बासल थाना क्षेत्र जिंदल बी गेट स्थित रात्री 8.30 पतरातु से भुरकुंडा की और जा रही ओटो राहगीर को बांचने के चक्कर में ओटो पलट गई। वहीं इस दुर्घटना क्रम राहगीर भरत विश्वकर्मा उम्र 52 वर्ष पिता रामेश्वर मिस्त्री बलकूदरा निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार चार लोग जख्मी हो गए। जिसमें एक व्यक्ति कन्हैया ठाकुर उम्र 50 वर्ष हजारीबाग की हालत गंभीर जिसे रिम्स रेफर किया गया जानकारी अनुसार कन्हैया ठाकुर मुकेश ठाकुर के ससुर हैं जो भुरकुंडा ऊपर धौड़ा अपने दामाद के घर आएं हुए थे और किसी काम से पतरातु गए हुए लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि रास्ते पर बड़ी अनहोनी दस्तक देने वाली है । आपको बताते चलें कि इस दुर्घटना में मुकेश ठाकुर उम्र 26 वर्ष पिता अशोक ठाकुर सहित अन्य दो महिला घायल हो गई है। जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु की जा रही है। वहीं पुलिस घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लिया और बीच रोड पर पलटा ऑटो को उठाकर थाना परिसर ले आई है।
Leave a comment