पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग को गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि हजारीबाग न्यु बस स्टैण्ड मे हजारीबाग से दिल्ली जाने वाली बस में तीन व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर जाने वाला है। उक्त सुचना से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री महेश प्रजापति को सुचित करते हुए न्यु बस स्टैंड हजारीबाग के पास दिल्ली जाने वाली बस के पास पहुचे। साथ में बड़ा बाजार ओपी प्रभारी घनश्याम कुमार और उनके सशस्त्र बल थे,तब तक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री महेश प्रजापति भी न्यु बस स्टैण्ड पहुचे। दिल्ली जाने वाली बस का सघन जाँच के क्रम में तीन व्यक्ति जो दिल्ली जाने वाली बस में चढ़ने आ रहे थे, पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे साथ मे गये सशस्त्र बल के द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति के विधिवत तालाशी के क्रम में 2.00 (दो किलो) अफीम बरामद कर विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया । उक्त तश्करो के द्वारा अफीम को एक राज्य से दुसरे राज्य में तश्करी कर ऊंचे कीमत मे विक्री करते हैं। 2.00 (दो किलो) किलो अफीम कॉमशियल श्रेणी में आती है।
Leave a comment