डकरा : रिम्स ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी को देखते हुए रिम्स ब्लड बैंक विभाग अध्यक्ष की सूचना पर आगामी 10 दिसम्बर को डकरा स्टेडियम के समीप ओल्ड डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान महादान खलारी टीम के संरक्षक श्रमिक नेता कृष्णा चौहान ने कोयलांचल वासियों से 10 दिसम्बर के रक्तदान में आने के लिए विन्रम अपील किया।साथ ही उनके द्वारा सम्पर्क एवम सहयाता हेतु नम्बर 72501 84671,96313 28876,जारी किया गया है ताकि लोग रक्तदान के लिए संपर्क कर सकें।वही एनके एरिया मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने आगामी 10 दिसम्बर के रक्तदान शिविर के लिए कोयलांचल वासियों को रक्तदान के फायदे और उससे स्वस्थ्य रहने की जानकारी देते हुए रक्तदान के लिए आग्रह किया है।
Leave a comment