रामगढ़ जिले के पतरातु प्रखंड ग्राम पंचायत कंडेर में आज टीबी फ्री ग्राम पंचायत जागरूकता अभियान के तहत पंचायत के उप मुखिया और वार्ड सदस्यों को टी बी मरीजों के रीफरल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया।जिसमें टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत टी बी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए जिला यक्ष्मा केंद्र रामगढ़, पंचायती राज विभाग एवं पिरामल स्वास्थ के सहयोग से टी. वी. मुक्त ग्राम पंचायत पर कम्यूनिटी इनफ्लूएंसर (समुदाय के प्रभावशाली व्यक्ति) के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता कडेंर पंचायत की उप मुखिया श्रीमती ललिता देवी ने किया। इस कार्यशाला में माननीय मुखिया/माननीया उप मुखिया तथा वार्ड सदस्यों एवं सामुदायिक लोगों के कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम पंचायत के मुखिया और सदस्यों एवं सामुदायिक लोगों को टी बी मुक्त ग्राम पंचायत के मुद्दे पर जागरुक करना और टी बी मुक्त ग्राम पंचायत करने के प्रयास को गति प्रदान करना है ।इस कार्यशाला का मुख्य रूप से सामुदायिक प्रभावक जैसे कि मुखिया, वार्ड सदस्यों, और अन्य जन प्रतिनिधि के द्वारा TB संदिग्ध मरीजों की सही समय पर पहचान करना और उनके इलाज के लिए उत्प्रेरक बनना के लिए किया गया है।ग्राम पंचायत के सदस्यों को टी बी के लक्षण के जानकारी होने पर हेल्थ वेलनेस सेन्टर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और सहिया के सहयोग से जांच तथा इलाज करवाने के लिए संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के संदर्भ में रेफरल सिल्प व्यवस्था के लिए कार्यशाला में बताया गया। *कार्यशाला में रांची से आए पिरामल स्वास्थ्य के विशाल कुमार एवं जूही सिंह ने टी बी उन्मूलन के लिए सामुदायिक सहभागिता के द्वारा ग्राम पंचायत और रामगढ़ जिले को टी बी मुक्त किया जा सकता है पर विशेष जानकारी दी*।टी बी बीमारी के उन्मूलन पंचायत सदस्यों एवं सामुदायिक लोग आगे आ कर टी बी मुक्त भारत अभियान में सहयोग दे।पतरातु प्रखंड के यक्ष्मा विभाग के इरशाद अहमद ने मुखिया महोदय/महोदया से वार्ड सदस्यों के साथ अपने ग्राम पंचायत पर कार्यशाला में शतप्रतिशत सहयोग देने का आह्वान करते हुए कहा कि सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से टी बी जैसे गंभीर बीमारी को दुर किया जा सकता है जिला यक्ष्मा विभाग के डाक्टर स्वराज्य प्रयास से बराबर टी बी मरीजों की जांच और फ्री दवा तथा पोषण पैकेट दिलवाने का कार्यक्रम चल रहा है। कार्यशाला में उप मुखिया, ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य तथा,अजय नारायण दुबे डी पी ओ, पिरामल स्वास्थ्य, अर्पिता परासर,सी एच ओ सुमन,सरीता, सविता,मंजू,विमला, अनिता,चन्दिका तथा सामुदायिक महिला और पुरुष उपस्थित थे ।
Leave a comment