रांची : संकल्प मेरा यही है की कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए और नई उमंग के नवयुवक जिनका उम्र 18 साल हुआ जो पहली बार मतदान सूची में आए वह खुशी-खुशी लोकतंत्र का पर मनाएंगे और निर्भीक अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन संबप्त प्रस्ताव को लेकर आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, सी०पी०आई० (मार्क्सवादी), भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी, आजूस पार्टी, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष/सचिव के साथ मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन के संबंध में आयोजित बैठक में सम्बंधित प्रस्तावों पर सहमति के लिए सम्बंधित सभी अधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए रांची, संजय कुमार भगत, अपर समाहर्ता (नक्सल) रांची, सुदर्शन मुर्मू, उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, बिवेक एवं सम्बंधित सभी पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित की गई।
*बॉक्स
बैठक में निम्न प्राप्त प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई
👉 58-तमाड, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 136 एवं 139, कुल 2 मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन हेतु प्रस्ताव प्राप्त है, जो जर्जर स्थिति में हो जाने के कारण भवन परिवर्तन करने की सहमति प्रदान की गई।
👉61-सिल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 1, 20, 166, 167, 184, 190 एवं 251 में कुल 7 मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन हेतु प्रस्ताव जिसमें वर्तमान अविस्थत भवन जर्जर स्थिति में होने के कारण भवन परिवर्तन करने की सहमति प्रदान की गई।
👉62-खिजरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 63. कुल-01 मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन हेतु प्रस्ताव प्राप्त है, जो ध्वस्त हो जाने के कारण भवन परिवर्तन करने की सहमति प्रदान की गई।
👉64-हटिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 101, 102, 424, 425, 466, 467, 468 एवं 469 कुल-08 मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन हेतु प्रस्ताव प्राप्त है, जो ध्वस्त तथा जर्जर स्थिति में हो जाने के कारण भवन परिवर्तन करने की सहमति प्रदान की गई।
👉 65-कॉके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 258, कुल 1 मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन परिवर्तन करने की सहमति प्रदान की गई। (जो वर्तमान समय में लगभग 5 कि०मी० की दूरी पर अवस्थित है)।
👉66-माण्डर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 5, 6, 32, 34, 56, 75, 83, 84 एवं 275 कुल- 09 मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन हेतु प्रस्ताव प्राप्त है, जो जर्जर स्थिति में हो जाने के कारण भवन परिवर्तन करने की सहमति प्रदान की गई।
👉मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, मंत्रिमण्डल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक 538 दिनांक- 09.02.2024 के द्वारा प्राप्त आवेदन में मतदान केन्द्र के स्थानांतरण संबंधी प्रस्ताव समर्पित किया गया है, जिसमें 64-हटिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र यथा 207, 208, 209, 253 254, 255, एवं 325 रॉची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 260 के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं किये जाने की सूचना देते हुए परिवर्तन नहीं किये जाने का कारण स्पष्ट करने हेतु अनुरोध कि इस संबंध में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 63-रांची के पत्राक 14(1)/ निर्वा० दिनांक 12.02.2024 एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 64-हटिया के पत्रा नि०वि०पदा० दिनाक 15.02.2024 के द्वारा कारण स्पष्ट करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है।
*👉क्रम संख्या 2 से 7 यथा 58-तमाड़, 62-खिजरी, 64-हटिया, 65-काँके एवं 66-माण्डर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत भवन परिवर्तन संबंधित सभी प्रस्ताव त संख
Leave a comment