राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पाकुड़ B.Ed. कॉलेज के छात्र-छात्राएं, अध्यापक और कर्मचारी मिलकर कॉलेज से मालीपाड़ा तक एक रैली निकालकर एकता का संदेश दिया। B.Ed. कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और देश की एकता के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा देश एक है और एकता के माध्यम से ही देश एक महान राष्ट्र बन सकता है।
बता दें कि हर वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भी मनाई जाती है। इसका उद्देश्य लोगों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना है। इस वर्ष यह दिवस “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” थीम के तहत मनाया जा रहा है, जो देश के सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के संकल्प को दर्शाता है।
Leave a comment