रामगढ़ जिले के पतरातू खैरा मांझी चौक स्थित पतरातु पुलिस गश्ती दल के पदाधिकारी सo अ o नि दिनेश तिवारी के द्वारा एक बालू लदा हाईवा को पकड़ा गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।आपको बताते चलें कि रामगढ़ जिला प्रशासन द्वारा अवैध बालू कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा जिसके बाद भी बालू के अवैध कारोबारियों का बढ़ता मनोबल चरम सीमा पर है। सूत्र से चोरी चुपके तो कहीं एक चलान से तीन ट्रीप करने का धंधा फल फूल रहा है। पतरातु क्षेत्र में बालू के नीलामी को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हलांकी बालू से संबंधित कई ट्रेक्टर संचालक ड्राइवर मजदूर का इससे रोजगार भी जुड़ा है लेकिन ज्ञात हो कि झारखंड सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बालू उठाव पर रोक लगाई गई है इसलिए घाट से अवैध बालू उठाव करना मतलब सरकार के निर्देश का साफ उलंघन करने जैसा है। इसलिए लोगों के बीच यह भी चर्चा का विषय बना जब तक बालू घाट की निलामी नाहो तब तक अवैध कारोबारियों द्वारा बालू उठाव कर बालू ब्लैक के दाम पर मनमानी चार्ज वसूली करना सही नहीं। अवैध बालू उठाव को लेकर कल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा भुरकुंडा थाना क्षेत्र से खबर को प्रकाशित किया गया था जिसके बाद आज पतरातु पुलिस द्वारा एक बालू लदे हाइवा को पकड़ कर जब्त कर थाने लाया गया जहां जांच पड़ताल कर कारवाई की बात कही गई है।
Leave a comment