सरकारी गाइड लाइन का पालन करें, डीजे पर रहेगी पूर्ण प्रतिबंध–सीओ सविता सिंह
पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाएं–थानाप्रभारी
रिपोर्ट/आरिफ खान
कटकमसांडी(हजारीबाग) शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल मे दुर्गापूजा मनाए जाने को लेकर सोमवार को कटकमसांडी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई।बैठक की अध्यक्षता कटकमसांडी सीओ सविता सिंह व संचालन थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने किया। बैठक में कटकमसांडी थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो के प्रबुद्धजन, पूजा समिति के अध्यक्ष सचिव व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में शामिल लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में होने वाले पूजा कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक को सम्बोधित कर सीओ सह बीडीओ सविता सिंह ने कहा कि पूजा के दौरान सरकारी गाइड लाइन का पालन करें। पर्व के मौके पर डीजे को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होने आगे कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं और क्षेत्र में किसी भी अनहोनी की खबर प्रशासन को दें। साथ ही,
महिला, पुरूष व बच्चों के लिए पूजा पंडालों में आने व जाने की पर्याप्त व्यवस्था करें। संभव हो तो अग्नि शमन यंत्र की व्यवस्था कराएं। कहा कि बिजली वायर अंडर ग्राउंड लगाएं। मंदिर परिसर में वोलेंटियर लगाएं। बैठक में पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर पोस्ट करने से परहेज करें। वहीं थानाप्रभारी राजबल्लभ कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारगी व शांतिपूर।ण माहौल में पर्व मनाएं। साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। बैठक में कटकमसांडी
थाना के पुलिस अधिकारी एसआई मनोज कुमार कुजूर, एसआई संजय जेम्स मिंज, एएसआई लक्ष्मण सिंह, तरुण महतो, मुखिया दिलीप पासवान, मुखिया आदित्य दांगी, मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय,
,राजकुमार पासवान, प्रेमचन्द प्रसाद, सुंदर मुंडा, मुकेश कुमार सरैयार, कांग्रेस नेता रंजीत यादव, जगदेव राणा, मुरारी मेहता, दुर्जय प्रसाद,ब्रजेश प्रसाद, शम्भू यादव, इस्लाम खान, राजेन्द्र प्रसाद राजा, हलधर यादव, सतीश सिंह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधिगण व प्रबुद्धजन लोग उपस्थित थे।
Leave a comment