जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर के एक गांव में गुरुवार देर रात एक फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लग गई. साथ ही जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कई लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले गए. मिली जानकारी के अनुसार घटना डिमना थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह गांव स्थित तार फैक्ट्री में हुई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में एक टैंक फट गया और भीषण विस्फोट हुआ|
फैक्ट्री में विस्फोट के बाद उठा जहरीला धुआं करीब एक किलोमीटर तक फैल गया. डिमना चौक से उठा धुआं कुछ ही देर में पटमदा-बोराम जाने वाली मुख्य सड़क तक फैल गया. जहरीली गैस के रिसाव के कारण स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. लोगों का दम घुटने लगा. साथ ही उन्हें खुजली और खांसी जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. अग्निशमन विभाग ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिसके बाद लोगों को राहत मिली.
Leave a comment